Home Blog इस साल कहां तक जाएगा निफ्टी-50, कौन-से सेक्‍टर कराएंगे कमाई, विदेशी ब्रोकरेज...

इस साल कहां तक जाएगा निफ्टी-50, कौन-से सेक्‍टर कराएंगे कमाई, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने की यह भविष्‍यवाणी

0

बीते साल यानी 2023 में शेयर बाजार ने कई रिकॉर्ड बनाए. निफ्टी-50 और सेंसेक्‍स में जबरदस्‍त तेजी रही. निफ्टी ने जहां करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया, वहीं सेंसेक्‍स में सालभर में 18 फीसदी के करीब बढ़त रही. साल 2024 में भी निफ्टी-50 कहां तक जाएगा? क्‍या पिछले साल की तरह ही शेयर बाजार निवेशकों को मालामाल करेगा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब शेयर बाजार में पैसा लगाने वाला हर व्‍यक्ति तलाश रहा है. अब इन सवालों के जवाब जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने दिया है. नोमुरा ने न केवल यह बताया है कि निफ्टी किन ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, बल्कि साथ ही उन सेक्‍टर्स की भी जानकारी दी है जहां से कमाई होने की अच्‍छी संभावनाएं हैं.

नोमुरा का अनुमान है कि साल 2024 में भी शेयर बाजार निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा देगा, लेकिन यह साल 2023 में हुए मुनाफे के मुकाबले कम रह सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस साल निफ्टी साल के अंत तक 24 हजार का स्तर पार कर सकता है. नोमुरा के मुताबिक निफ्टी इस साल 12 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकता है. पिछले साल निफ्टी 20 फीसदी के करीब बढ़ा था.

कहां तक जाएगा निफ्टी-50
नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी साल के अंत तक 24260 का स्तर छू सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस साल महंगाई दर और यील्ड में नरमी रहेगी, दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में स्लोडाउन एक सीमा के अंदर रहेगा, कमोडिटी और क्रूड कीमतें स्थिर रहेंगी और भारत में आम चुनावों के नतीजे सकारात्मक रहेंगे. इन सब कारणों से शेयर बाजार में तेजी आएगी. नोमुरा का कहना है कि साल में छोटी अवधि में अगर कोई करेक्शन आता है तो उसे निवेश के मौके के रूप में देखना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here