Home Blog कब तक जारी रहेगा ठंड का कहर? IMD का UP सहित 5...

कब तक जारी रहेगा ठंड का कहर? IMD का UP सहित 5 राज्यों के लिए ‘कोल्ड डे’ अलर्ट! उत्तर भारत में छाया रहेगा कोहरा

0

आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार को उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी जारी की. तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की आशंका. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में अगले दो दिनों तक पूरे उत्तर पश्चिम क्षेत्र में रात और सुबह के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, शुक्रवार सुबह 8.30 बजे दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मिनिमम टेंपरेचर 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

आईएमडी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिनों तक ‘कोल्ड डे’ से लेकर ‘गंभीर कोल्ड डे’ की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इसके बाद ठंड से राहत मिलने की संभावना है.’

कोहरा
मौसम विभाग बताया कि 6 से 9 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ खास इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा 6 से 8 जनवरी तक पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में 6 और 7 जनवरी को कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here