Home Blog नए साल पर कोरोना का विस्फोट! 5 मौतों से मचा हड़कंप, 24...

नए साल पर कोरोना का विस्फोट! 5 मौतों से मचा हड़कंप, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने

0

भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के 602 ताजा मामले और पांच मौतें दर्ज की गईं. सक्रिय मामलों की संख्या 4440 है. मंगलवार तक सक्रिय मामलों की संख्या 4,565 थी

मालूम हो कि मंगलवार को 573 नए मामले देखे गए थे और उस दौरान हरियाणा और कर्नाटक में कोविड के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के कारण भारत सहित कई अन्य देशों में संक्रमण की रफ्तार में वृद्धि देखी जा रही है.

दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वायरस के JN.1 वेरिएंट की उपस्थिति का पता लगाया है. पिछले एक महीने के भीतर देश के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल दर्ज किया गया है. हालिया रिपोर्ट में ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक दस राज्यों में पुष्टि की खबर है. इन राज्यों में केरल और गोवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. केरल में JN.1 से 133 और गोवा में 51 लोगों को संक्रमित पाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here