Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नवा सुरुज कवि सम्मेलन में हुए शामिल

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नवा सुरुज कवि सम्मेलन में हुए शामिल

0

मुख्यमंत्री ने बलिदानी वीर साहिबजादों को किया नमन

देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास और पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे की पंक्तियों से झूम उठा स्टेडियम

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और श्री अरुण साव भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित नवा सुरुज कवि सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी और बलिदानी वीर साहिबजादों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहित सभी अतिथियों ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया। देश के प्रख्यात कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे और डॉ कुमार विश्वास की पंक्तियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कवियों की वीर, श्रृंगार और हास्य रस की कविताओं से पूरा स्टेडियम झूम उठा।
कवि सम्मेलन में श्री मनवीर मधुर ,श्री गोविंद राठी, सुश्री सपना शर्मा ने अपनी मौलिक रचनाओं का वाचन किया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा, केबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री ओ पी चौधरी, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक खुशवंत साहेब, विधायक श्री अजय चंद्राकर, विधायक श्री धरम लाल कौशिक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here