Home उत्तर प्रदेश मुरादाबाद में एक वकील की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या

मुरादाबाद में एक वकील की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या

0

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक वकील की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े में वकील को बीच बचाव करना महंगा पड़ गया और दबंगों ने लाठी डंडों से उसने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

यह पूरा मामला जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली का बताया जा रहा है। जहां, 32 वर्षीय अधिवक्ता योगेंद्र यादव की हत्या कर दी गई। दो पक्षों के झगड़े में मृतक ने बीच बचाव करने का प्रयास किया था। दबंगों ने अधिवक्ता की बात समझने के बजाय उन पर ही लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसे अधमरा कर दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल रेफर किया। जहां के इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलसि ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इधर, इलाज के दौरान अधिवक्ता की हत्या के बाद वकीलों में काफी आक्रोश है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here