Home छत्तीसगढ़ 4 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

4 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

0

रायपुर

मंदिर हसौद और विधानसभा क्षेत्र में चोरी की 4 घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 शातिर चोरों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरों से 6.5 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है.

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम यूनिट और मंदिर हसौद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा. पूछताछ में चोरों ने सभी वारदातें कबूल की.

जानिए कब-कब हुई थी चोरी

13 मार्च 2025 को दुष्यंत वर्मा के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी
15-16 मार्च को नरेश क्षत्रीय के घर से जेवर और नकदी चोरी.
29-30 मार्च को सूरज साहू की किराना दुकान से नकदी चोरी.
विधानसभा के ग्राम पचेड़ा से एक मोटरसाइकिल चोरी.

चोरी करने वाले ये आरोपी गिरफ्तार

चोरी के मुख्य आरोपी गुलशन कुमार पटेल (21, बलौदा बाजार) सहित नंद कुमार यादव (21), हरि विश्वकर्मा (22), और धनेंद्र देवदास (21) को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुलशन और हरि पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और चोरी की मोटरसाइकिल सहित 6,50,000 रुपए का माल बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305, 3(5) BNSS के तहत मामले दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here