Home Blog कई वित्तीय कामों की जल्द खत्म होगी डेडलाइन, होम लोन ऑफर से...

कई वित्तीय कामों की जल्द खत्म होगी डेडलाइन, होम लोन ऑफर से डीमैट खाते तक की पूरी लिस्ट देखें

0

दिसंबर का महीना आधा खत्म हो चुका है. ऐसे में साल के अंत होने के साथ ही कई वित्तीय कार्यों की डेडलाइन करीब आ गई है. कई ऐसे पैसे से जुड़े कार्य हैं जिससे निपटाना बहुत आवश्यक है. इसमें डीमैट खाते में नॉमिनेशन से लेकर होम लोन के ऑफर का लाभ उठाने तक की डेडलाइन शामिल है. अगर आप भी वित्तीय नुकसान से बचना चाहते हैं तो इन कामों को जल्द पूरा कर लें.

1. डीमैट खाते में नॉमिनेशन कर लें पूरा
अगर आपने अपने म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. ऐसा न करने के स्थिति में आपके MF और डीमैट खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा और नॉमिनी ऐड करने के बाद ही इसे दोबारा चालू किया जाएगा.

2. बैंक लॉकर एग्रीमेंट साइन करने डेडलाइन है करीब
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी ग्राहकों के लिए नए लॉकर एग्रीमेंट को 31 दिसंबर, 2023 तक साइन करने की डेडलाइन तय की है. अगर आपने अभी तक नया लॉकर एग्रीमेंट साइन नहीं किया है तो इस काम को जल्द से जल्द पूरा कर लें. वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

3. एसबीआई अमृत कलश स्कीम में पैसे लगाने का है आखिरी मौका
भारतीय स्टेट बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम यानी अमृत कलश स्कीम की डेडलाइन 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है. इस स्कीम के तहत सामान्य ग्राहकों को 400 दिन की स्पेशल एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.

4. पेनाल्टी के साथ आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन हो रही खत्म
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए लेट फीस के साथ आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. अगर आप ऐसा करने में असफल रहते हैं तो आपको भविष्य में इनकम टैक्स नोटिस का सामना करना पड़ सकता है. 5 लाख रुपये से कम इनकम वाले लोगों को 1,000 रुपये बतौर जुर्माना देना होगा. वहीं 5 लाख रुपये से अधिक इनकम वाले लोग 5000 रुपये का जुर्माना देकर इस वित्त वर्ष के लिए आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

5. फेस्टिव होम लोन ऑफर उठाने का है आखिरी मौका
भारतीय स्टेट बैंक फेस्टिव सीजन में स्पेशल होम लोन ऑफर लेकर आया है जिसकी डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. इस ऑफर के मुताबिक ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस पर 0.17 फीसदी छूट के साथ ही सालाना के आधार पर 8.40 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन का लाभ मिल रहा है. इस स्पेशल लोन ऑफर के तहत ग्राहकों को 0.65 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर पर छूट मिल रही है.

6. इन UPI आईडी को कर दिया जाएगा बंद
जिन ग्राहकों ने अपने यूपीआई आईडी को पिछले एक साल से इस्तेमाल नहीं किया है उनकी आईडी को 31 दिसंबर को बाद बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर आपने भी अपनी यूपीआई आईडी पिछले एक साल में इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे जल्द से जल्द कर लें. इससे आपकी आईडी डीएक्टिवेट होने से बच जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here