Home Blog सांसदों की कुर्सी पर कूदा… फ‍िर 5 से 7 सुरक्षाकर्म‍ियों ने रोका,...

सांसदों की कुर्सी पर कूदा… फ‍िर 5 से 7 सुरक्षाकर्म‍ियों ने रोका, सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले एक शख्‍स का जूता उतरा और फ‍िर…

0

संसद में चल रहे शीतकालानी सत्र के दौरान लोकसभा में सुरक्षा में चूका का बड़ा मामला सामने आया है. लोकसभा में कार्यवाही के दौरान संसद भवन के सामने ट्रांसपोर्ट भवन की तरफ एक युवक और एक मह‍िला सुरक्षा का घेरा तोड़ते हुए लोकसभा की वेल में पहुंच गए. यहां दोनों में से एक ने सांसदों की चेयर पर जाकर बचने के ल‍िए एक से दूसरे पर कूदा, यहां पर युवक ने स्‍प्रे क‍िया और नारेबाजी की.

इस दौरान एक युवक का जूता उतर गया और उसने जूता हाथ में पकड़ ल‍िया. इसके बाद 5 से 7 सुरक्षाकर्म‍ियों ने उसे घेर ल‍िया और पकड़ कर पुल‍िस के हवाले कर द‍िया. पुलिस ने दोनों को ह‍िरासत में ले ल‍िया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here