Home मध्यप्रदेश रील्स बनाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, दो दोस्तों की...

रील्स बनाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर

0

भोपाल

लोगों में खासकर युवाओं में रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर फेमस होने का नशा इस कदर चढ़ा हुआ है कि कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। कभी कभी यही जुनून मौत की वजह भी बन जाती है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां रील्स बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की जान चली गई। गंभीर हादसे भी रहे हैं।

दरअसल घटना कोलार थाना क्षेत्र के इनायतपुर नहर की है, जहां तीन दोस्त तेज रफ्तार कार में रील्स बना रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में जहां दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं अन्य एक गंभीर है। मृतकों के नाम पलाश और विनीत है, वहीं तीसरे दोस्त पीयूष की हालत गंभीर है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मृतक पलाश और विनीत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में पदस्थ थे। हादसे में मौत की खबर से लोक निर्माण विभाग में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here