Home देश NCTE ने दी मंजूरी, 2014 के रेगुलेशंस में भी किए जा रहे...

NCTE ने दी मंजूरी, 2014 के रेगुलेशंस में भी किए जा रहे हैं बदलाव, फिर शुरू होगा एक साल का B.Ed कोर्स

0

नई दिल्ली

टीचिंग लाइन में जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही आपको बीएड करने के लिए लंबा कोर्स नहीं करना होगा। आप एक साल में ही बीएड पूरा कर सकेंगे। जैसे अब से 10 साल पहले तक हुआ करता था। फिर से वैसी ही नीति शुरू करने की योजना तैयार की गई है।बस इस बार कुछ शर्तें लागू की जाएंगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कुछ नई शर्तों के साथ 10 वर्षों के बाद एक साल का B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स फिर से शुरू होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को लागू करते हुए देश में ग्रैजुएशन लेवल पर चार साल का कोर्स पहले ही लागू किया जा चुका है।

कौन कर सकता है एक साल का बीएड?

एक साल का बीएड कोर्स वे छात्र कर पाएंगे, जिन्होंने या तो चार साल की ग्रैजुएशन की होगी या फिर पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद वे इस कोर्स के लिए एलिजिबिल होंगे। नैशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की बीते शनिवार को हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में एक साल की बीएड समेत टीचिंग कोर्स को लेकर और भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया कि गवर्निंग बॉडी के नए रेगुलेशंस-2025 लाने की भी मंजूरी दी गई है। ये नए रेगुलेशन, 2014 के रेगुलेशंस की जगह लेंगे।

4 Year ITEP स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम को भी मंजूरी

प्रो. पंकज अरोड़ा के मुताबिक, '4 साल का इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) अभी भारत के 64 शिक्षा संस्थानों में चल रहा है। जहां पर छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड करते हैं। अब आईटीईपी योगा एजुकेशन, ITEP फिजिकल एजुकेशन, ITEP संस्कृत, ITEP परफॉर्मिंग आर्ट एजुकेशन जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम्स जोड़े जाएंगे। आईटीईपी एक चार वर्षीय दोहरी समग्र स्नातक डिग्री (डुअल इंटीग्रेटेड ग्रेजुएशन डिग्री) है, जो अभी बीए-बीएड, बीकॉम- बीएड और बीएससी-बीएड में दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here