ग्वालियर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक युवक की मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अचानक हालत बिगड़ने पर मौत हो गई. युवक ने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस को होटल के रूम से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं.
घटना ग्वालियर शहर के थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल की है. इस होटल में दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैशी ने रूम लिया था. दिव्यांशु एक प्राइवेट कंपनी में अच्छे पद पर था और वह बिजनेस टूर के लिए ही ग्वालियर आया था.
पुलिस का दावा है कि मंगलवार रात को दिव्यांशु ने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया था. इस दौरान उसने होटल के रूम में शराब का सेवन किया और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था. रूम से मिली शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर इसकी पुष्टि करते हैं.
गर्लफ्रेंड के आने के बाद दिव्यांशु करीब एक घंटे तक अंदर रहा, लेकिन इसके बाद रात 11 बजे दिव्यांशु की अचानक हालत बिगड़ने लगी. दिव्यांशु को बैठे बैठे घबराहट होने लगी और पसीना आने लगा. गर्लफ्रेंड के कहने पर होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर पास ही हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने दिल्ली से आई दिव्यांशु की गर्लफ्रेंड को निगरानी में लेकर शव को डेड हाउस में रखवा दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है.
डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पावर की ओवर डोज से युवक की मौत की आशंका जताई है. मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा.
ASP अखिलेश रेनवाल के मुताबिक, लखनऊ से मृतक के परिजनों के आने पर ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने होटल से मृतक की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए निगरानी में लिया है.
पोस्टमार्टम में निकला हार्ट फेल
पुलिस को दवा का जो रैपर मिला है, उसे जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि युवक ने शराब पीने के बाद सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया है।
वहीं, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया है। मौत से पहले उसका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा था। अमूमन नशे और दवा के ओवरडोज से ऐसा होता है।
मृतक दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैषी एक निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर था। इसी सिलसिले में वह अक्सर ग्वालियर आता रहता था। यहां 13 जनवरी को उसने होटल मैक्सन में कमरा लिया।
उसकी महिला मित्र दिल्ली की है, जो अभी ग्वालियर में रहती है। रात को महिला मित्र उससे मिलने के लिए होटल में आई। दोनों कमरे के अंदर ही थे। रात में अचानक दिव्यांशु को घबराहट होने लगी।
यह बात उसने महिला मित्र को बताई तो महिला मित्र ने दरवाजा खोलने के लिए कहा। कमरे के अंदर सिगरेट का धुआं भरा था। वह कमरे के बाहर गैलरी में चहलकदमी करने लगा, अचानक यहां रखी कुर्सी पर बैठ गया।
कुर्सी पर बैठे-बैठे ही गिर गया तो महिला मित्र चीख पड़ी। होटल स्टाफ भी यहां पहुंच गया, तुरंत पुलिस को भी बुलाया गया। एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
महिला मित्र बोली- बहुत शराब पीता था
बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। फिर शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया। महिला मित्र से थाटीपुर थाना पुलिस की महिला अधिकारी ने पूछताछ की।
उसने बताया कि दिव्यांशु बहुत शराब पीता था। बीती रात भी वह नशे में था। उसने इतनी सिगरेट पी कि पूरे कमरे में धुआं भर गया था। फिर कोई दवा खाई थी। इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी। पुलिस ने महिला मित्र के बयान दर्ज किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।