Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाल निकेतन के बच्चों से की भेंट और...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाल निकेतन के बच्चों से की भेंट और दिये उपहार

0

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमीदिया रोड स्थित बाल निकेतन में बच्चों को उपहार प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वैवाहिक वर्षगाँठ पर धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव के साथ नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ समय बिताया । मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

बाल निकेतन वर्ष 1926 में श्री बालानंद सरस्वती द्वारा स्थापित किया गया। इस न्यास द्वारा स्कूल, सिलाई केंद्र और जीएसटी ट्रेंनिंग सेंटर संचालित है। बाल निकेतन के अनेक बच्चे यहाँ अध्ययन कर विभिन्न परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर चुके हैं और विभिन्न सेवाओं के लिए भी चयनित हुए हैं। न्यास द्वारा बच्चों के युवा होने पर उनके लिए योग्य जीवन साथी का चयन कर विवाह भी करवाए जाते हैं।

बाल निकेतन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुशील तापड़िया एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और धर्मपत्नी श्रीमती यादव का स्वागत किया। श्री सुनील अग्रवाल, सुश्री भक्ति शर्मा, श्री सुमित पचौरी और उन्य समाजसेवी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here