Home उत्तर प्रदेश अगले दो दिन फिर से बारिश और ओले गिरने की आशंका देखते...

अगले दो दिन फिर से बारिश और ओले गिरने की आशंका देखते हुए फिर से स्कूलों को किया बंद

0

 

उत्तर प्रदेश

यूपी में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के बाद भी भीषण ठंड का कहर जारी है। एक पखवारे से भी अधिक दिनों तक दिन तक स्कूल बंद रहने के बाद बुधवार को खुले लेकिन बच्चों की उपस्थिति बेहद कम रही। इस बीच अगले दो दिन फिर से बारिश और ओले गिरने की आशंका देखते हुए फिर से स्कूलों को बंद करने का ऐलान होने लगा है। कई जिलों में 18 जनवरी तो कुछ जिलों में 16 तक स्कूल बंद रहेंगे।

इसी क्रम में वाराणसी में आठवीं तक के स्कूलों को अगले चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। 19 को रविवार है ऐसे में चार दिन की छुट्टी हो गई है। वाराणसी के जिलाधिकारी ने 18 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। डीएम के आदेश के बाद बीएसए ने सभी स्कूलों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन कड़ाई से करने को कहा गया है।

इसी तरह कन्नौज में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय अभी बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने अवकाश घोषित किया है। कन्नौज में भी 8वीं तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।

भदोही में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम विशाल सिंह के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक समस्त बोर्ड के स्कूल 15 तक बंद किए गए थे। ऐसे में बढ़ती ठंड को देखते हुए अब यह आदेश 18 जनवरी तक जारी रहेगा।

इसी तरह मऊ, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं में डीएम ने स्कूलों की छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी हैं। इन जिलों में 16 तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही बरेली और प्रयागराज में अभी तक बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। राजधानी लखनऊ में भी ठंड के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है। यहां स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे संचालित होंगे। आदेश में कहा गया कि स्कूलों को शीतकालीन समय का पालन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here