Home हेल्थ सर्दी के मौसम में फटने लगते हैं हमारे होंठ, घर पर...

सर्दी के मौसम में फटने लगते हैं हमारे होंठ, घर पर तैयार करें लिप बाम

0

सर्दी के मौसम में हमारे होंठ फटने लगते हैं। वैसे तो ये आम समस्या है लेकिन अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो लिप्स ज्यादा फट सकते हैं और उनसे खून भी आ सकता है। आपके साथ ऐसा हो उससे पहले ही लिप केयर करना शुरू कर दें। अब आप कहेंगे कि हम तो अच्छे और महंगे लिप बाम का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या वो नेचुरल हैं? मार्केट वाले लिप बाम में कई केमिकल और सिंथेटिक कलर मिलाया जाता है।

आपके होंठों के केमिकल का सामना न करना पड़े, इसके लिए आज हम आपको इस लेख में घर पर ही लिप बाम बनाने का तरीका बताने वाले हैं। इस लिप बाम का इस्तेमाल करने के बाद सर्दी से फट रहे आपके होंठ एकदम कोमल और लाल-गुलाबी हो जाएंगे। ये लिप बाम बनाने बहुत ही आसान है, तो आइए जानते हैं इस बनाने की विधि।

होंठ फटने के क्या कारण होते हैं?

वैसे तो शुष्क हवाओं के चलते हमारे होंठों की नमी खो सी जाती है और जब हम उनके हाइड्रेट नहीं करते हैं तो होंठ फटने लगते हैं। लेकिन इसके और भी कारण हो सकते हैं जैसे- लिप लिक करना, ड्राई और लोंग लास्टिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करना और होंठों को हाथों या दांत से छिलना आदि। आप अपनी इन आदतों को सुधारकर और हमारे बताए लिप बाम को लगाकर होंठों को कोमल बना सकते हैं।

लिप बाम बनाने के लिए क्या चाहिए?

    नारियल का तेल- 1 चम्मच
    वैसलीन- 1 चम्मच
    चुकंदर जूस- 6 चम्मच
    विटामिन ई- 2 कैप्सूल​​

नोट- आप चाहें तो लिप बाम में आधा चम्मच ग्लिसरीन का भी मिला सकते हैं।

ऐसे तैयार करें लिप बाम

    लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नारियल का तेल और वैसलीन डालकर पिघला लें।
    जब दोनों पिघल जाएं तो कटोरी में चुकंदर का जूस डालकर मिक्स कर लें।
    सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तो कटोरी को गैस से अलग कर लें और इस लीक्वीड को एक डिब्बे में डाल लें।
    आखिर में विटामिन ई की ऑयल डालकर लिप बाम में मिक्स कर लें। लीजिए तैयार है आपके फटे होंठों को कोमल बनाने वाला लिप बाम।
    इसमें चुकंदर का इस्तेमाल किया गया है जो होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा। इसलिए आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कम करें।​

होंठों के लिए विटामिन ई के फायदे

विटामिन ई ऑयल में हीलिंग गुण होते हैं, होंठों को हाइड्रेट रखना, बल्ड सर्कुलेशन को बढ़ाने और बार-बार फटने से रोकते हैं। लिप्स के आसपास होने वाली टैनिंग को कम करने के लिए भी विटामिन ई ऑयल फायदेमंद होता है। आप चाहें तो रोज रात को सोने से पहले अपने होंठों पर विटामिन ई का ऑयल लगाकर सो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here