Home मध्यप्रदेश भोपाल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, भोपाल, रायसेन, सांची, सलामतपुर, दीवानगंज...

भोपाल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, भोपाल, रायसेन, सांची, सलामतपुर, दीवानगंज के यात्रियों का सफर होगा आसान

0

भोपाल
भोपाल और आसपास के निवासियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ रेल सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इन सुविधाओं के प्रारंभ होने से भोपाल से लेकर बीना तक यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत राहत मिलने लगेगी।

भोपाल रेल मंडल ने ट्रेन संख्या 61631/61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और ट्रेन नंबर 11605/11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस की सेवाओं को बहाल करने जा रहा है। यह सुविधा 14 जनवरी से पुनः बहाल हो जाएगी।

यात्रियों को मिली बड़ी राहत

भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार अब यह रेलगाड़ी नियमित सफर का हिस्सा हो जाएगी। बीना-भोपाल रेलखंड पर चलने वाली मेमू ट्रेन को दो महीने के लिए रद्द कर दिया गया था। इस निर्णय से भोपाल, रायसेन, सांची, सलामतपुर, दीवानगंज और आसपास के क्षेत्रों के दैनिक यात्रियों, छात्रों, व्यापारियों और प्रशासनिक कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था। अब ट्रेनों की फिर बहाली से राहत मिलेगी। यात्रियों में भी इसे लेकर उत्साह और रोमांच दिखाई दे रहा है। इन सुविधाओं के शुरू होने के बाद से यात्रियों की यात्रा भी आसान हो जाएगी।

असुविधा से बचने के लिए ये विकल्प

अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवाएं, 139, एनटीईएस एनटीईएस व अन्य अधिकृत सुविधाओं के द्वारा जानकारी लेकर यात्रा कर सकते हैं। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति, पश्चिम मध्य रेल मंडल भोपाल द्वारा इस ट्रेन सुविधा को प्रारंभ करने के लिए प्रयास किये जा रहे थे। अब इन ट्रेनों की सेवा पुनः शुरू होने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here