Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामनुजगंज में भाजपा जिला कार्यालय भवन तैयार, नवनिर्मित भवन का उद्घाटन...

छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामनुजगंज में भाजपा जिला कार्यालय भवन तैयार, नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

0

बलरामपुर/रामनुजगंज।

बलरामपुर रामनुजगंज जिला मुख्यालय में नया बस स्टैंड के समीप भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, कृषि मंत्री राम विचार नेताम सहित अन्य संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा।

इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं भाजपा कार्यालय के नवनिर्मित भवन को भव्य रूप से सजाया गया है। गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के गठन हुए एक दशक से अधिक समय बीत गया है लंबे समय से जिला भाजपा कार्यालय की जरूरत महसूस की जा रही थी। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भाजपा कार्यालय बनने के लिए भूमि पूजन का कार्य प्रारंभ किया गया था एक वर्ष में भाजपा कार्यालय को बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया भाजपा के जिला महामंत्री दीनानाथ यादव ने बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री एवं आईटी सेल का कार्यालय विशेष अतिथि के लिए कमरा, कॉन्फ्रेंस हाल,  सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। जिले में पहले 11 मंडल थे वर्तमान में 13 मंडल है।
यादव ने बताया कि जिले के 683 बूथ एवं 142 शक्ति केंद्र है। जिले में 1 लाख 56 हजार भाजपा के प्राथमिक सदस्य एवं 2200 सक्रिय सदस्य हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के कार्यकाल के दौरान जिला भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन हुआ एवं उन्हें के कार्यकाल के दौरान भाजपा कार्यालय का कार्य को पूर्ण कर लिया गया।

ओपी सोनी ने जमीन के लिए किया संघर्ष
भाजपा के तात्कालिक जिला महामंत्री ओमप्रकाश सोनी ने 16 जनवरी 2016 में जिला भाजपा कार्यालय के लिए शासकीय भूमि शासकीय दर में प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। लंबा संघर्ष किया कांग्रेस के शासनकाल के दौरान भूमि पर स्थगन जारी कर दिया गया था। लंबे संघर्ष के बाद भूमि उपलब्ध हो सका करीब 40 डिसमिल जमीन भाजपा कार्यालय के लिए आरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here