Home छत्तीसगढ़ तातापानी महोत्सव: छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों...

तातापानी महोत्सव: छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आनंद का केंद्र

0

बलरामपुर

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में होने वाले तातापानी महोत्सव में बालीवुड, छालीवुड और भोजपुरी कलाकारों से शाम सजेगी. आयोजन साफ-सुथरा रहे, इसके लिए कार्यक्रम स्थल में शराब लेकर आना और नशे की हालत में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी.

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में होने वाले तातापानी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. 14 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. इस महोत्सव में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के साथ लाखों श्रद्धालु और पर्यटक हिस्सा लेंगे.

महोत्सव को लेकर कलेक्टर राजेंद्र कटरा ने प्रेसवार्ता में बताया कि सुरक्षा और पार्किंग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महोत्सव में 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी होगा. मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के मंत्री नवविवाहितों को आशीर्वाद देंगे. वहीं, सरकारी योजनाओं के स्टॉल, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने का भी मौका मिलेगा.

तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी संगीत कार्यक्रम होंगे, जिसमें बालीवुड के सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन शर्मा, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, और गरिमा दिवाकर की विशेष प्रस्तुति होगी. स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला प्रदर्शन का मौका दिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने बताया कि आयोजन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शराब पीकर आने वालों और वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत सीईओ रैना जमील ने भी आयोजन को लेकर जानकारी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here