Home मध्यप्रदेश इंदौर में 17 पाइंट पर 34 एविडेंस कैमरे और 68 एएनपीआर कैमरे...

इंदौर में 17 पाइंट पर 34 एविडेंस कैमरे और 68 एएनपीआर कैमरे लगाए

0

इंदौर

अब इंदौर शहर में फर्राटा भरने से पहले सावधान हो जाइए। शहर के 17 चौराहों पर चालान काटे जाएंगे। यहां लगे कैमरों को अपग्रेड किया गया है। 40 किलोमीटर की रफ्तार से अधिक पर वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 25 मार्ग पर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (एसवीडी) सिस्टम और 25 एंट्री-एग्जिट पाइंट पर हाईटेक कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से जहां तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों के मोबाइल पर सीधे ई-चालान पहुंचेगा, वहीं शहर के प्रवेश और निकासी मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों के पंजीयन नंबर दर्ज कर डेटाबेस भी तैयार किया जाएगा।

एसवीडी सिस्‍टम इंस्टाल किया
शुरुआत में शहर में 17 मार्ग पर एसवीडी सिस्टम इंस्टाल कर दिया गया है, जिसे आगामी माह में शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) प्रोजेक्ट के तहत यह काम किया जा रहा है।

लागत करीब 21 करोड़ रुपये है। पांच वर्ष तक कैमरे इंस्टाल करने वाली कंपनी ही इसका मेंटेनेंस देखेगी। पूरे प्रोजेक्ट की एक ही कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। एसवीडी फरवरी की शुरुआत में शुरू होगा। आईटीएमएस से जहां यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, वहीं ओवरस्पीड वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी।

ऐसे काम करेगा एसवीडी सिस्टम
स्मार्ट सिटी ऐसे मार्ग पर एसवीडी सिस्टम इंस्टाल कर रहा है, जहां तेज गति से वाहन गुजरते हैं। इन वाहनों के कारण कई बार गंभीर दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। सिस्टम शुरू होने पर तय लिमिट से अधिक गति से वाहन चलाने पर मार्ग पर लगे एविडेंस कैमरे में गति नोट होकर फोटो कैप्चर होगा।

वहीं एएनपीआर कैमरे में वाहन का पंजीयन नंबर दर्ज होगा। यहां सीधे कंट्रोल रूम पर जानकारी जाएगी। इसके बाद वाहन स्वामी के मोबाइल पर ई-चालान पहुंच जाएगा। इन 17 पाइंट पर 34 एविडेंस कैमरे और 68 एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं।

यहां लगे हैं स्पीड वायलेशन डिवाइस
    रेडिसन और स्टार चौराहे के बीच।
    खजराना और बंगाली चौराहे के बीच।
    बंगाली और मूसाखेड़ी के बीच।
    एमआर 10 और लवकुश चौराहे के बीच।
    लवकुश चौराहा व एयरपोर्ट (सुपर कॉरिडोर) के बीच दो पाइंट
    लवकुश चौराहा और उज्जैन रोड के बीच।
    सांची और निरंजनपुर के बीच।
    बांबे अस्पताल चौराहा और निपानिया के बीच।
    निरंजनपुर और स्कीम 136 के बीच।
    राजीव चौराहा और राऊ चौराहा के बीच।
    चंदन नगर और धार रोड के बीच।
    पिपलिहाना और बायपास के बीच।
    आईटी पार्क और तेजाजी नगर के बीच।
    आईटी पार्क और तीन इमली के बीच।
    आईटी पार्क और राजीव गांधी चौराहा के बीच।
    एलआईजी और एमआर 9 के बीच।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here