Home राजनीति दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका, केजरीवाल ने किया दावा,...

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका, केजरीवाल ने किया दावा, रमेश बिधूड़ी को सीएम पद का चेहरा बनाएगी बीजेपी

0

नई दिल्ली
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके बाद सियासी पार्टियां भी एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बीजेपी ने अभी चुनाव में अपने सीएम फेस की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर अब केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को सीएम पद का चेहरा बनाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने सीएम पद के लिए मेरे (अरविंद केजरीवाल) नाम पर फैसला लिया है और यह सबको पता है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रमेश बिधूड़ी के नाम पर मुहर लगाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जल्द ही इस नाम का औपचारिक ऐलान कर सकती है।

बिधूड़ी ने बतौर सांसद दिल्ली के लिए क्या काम किया?
केजरीवाल ने बिधूड़ी पर तंज कसते हुए पूछा, "रमेश बिधूड़ी ने बतौर सांसद दिल्ली के लिए क्या काम किया है? उनके पास दिल्ली के लिए क्या विजन है?" उन्होंने यह भी सवाल किया कि बिधूड़ी यह बताएं कि दिल्ली के लिए उनके पास कौन सी योजना है और उन्होंने अब तक क्या कार्य किए हैं। इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपने नाम की घोषणा की थी, जिससे बीजेपी के लिए चुनौती और तेज हो गई है।

दिल्ली में कुल वोटर्स की संख्या
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता, 71.74 लाख महिला मतदाता और 25.89 लाख युवा मतदाता शामिल हैं। इस बार कुल 2.08 लाख पहली बार मतदान करने वाले युवा भी शामिल हैं। दिल्ली में 13,000 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के 830 मतदाता भी इस चुनाव में वोट डालने के योग्य हैं।

5 फरवरी को मतदान, 8 को नतीजे
बता दें कि, 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। सत्तारूढ़ आप ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की थी और इस बार राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here