Home मध्यप्रदेश अपनी आवाज ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर श्याम गुप्ता बिरसिंहपुर पाली

अपनी आवाज ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर श्याम गुप्ता बिरसिंहपुर पाली

0

उमरिया
उमरिया जिला के बिरसिंहपुर पाली में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जो आए दिन चोरी को अंजाम दे रहे हैं वही आज वार्ड नंबर 13 में साईं मंदिर और बुढीमंदिर के के बीच स्थित गुलाम हसन निवासी वार्ड नंबर 13 पाली ने बताया कि रात 11:00 में अपनी दुकान बंद कर घर चला गया और सुबह जब 7:00 बजे दुकान खोला तो देखा कि पीछे दुकान के दीवाल में सेंध कर चोरी हो गई है जब मैं दुकान के अंदर घुस कर देखा तो काउंटर में लगभग 20 हजार रुपए एवं दुकान की सामग्री राजश्री जो लगभग कीमत ₹25000 सिगरेट विभिन्न कंपनियों की कीमती लगभग ₹20000 बिस्किट एवं पान पराग रजनीगंधा ₹15000 की चोरी चोरी कर ले गए हैं जो मेरी दुकान के पीछे दीवार तोड़कर सेंध मारी करके  घुसकर सामग्री लेकर चले गए हैं जिसकी सूचना गुलाम आविद ने पाली थाना में आकर दी के अंदर लगे हुए कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है एक कैमरा जिसको वह नुकसान नहीं पहुंचा सके उसमें उनकी तस्वीर है जो की स्पष्ट नहीं है वही गुलाम आबिद ने बताया कि यहां पर  अपराधियों के आवागमन बना रहता है और आए दिन यहां गांजा और शराब पीकर लोग घूमते फिरते नजर आते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here