Home मध्यप्रदेश मकर संक्रांति मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं...

मकर संक्रांति मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारी नियुक्त

0

अनूपपुर

 पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पर्व पर जिले के विभिन्न स्थानों पर मेले का आयोजन होगा 14 एवं 15 जनवरी को मेल के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री हर्षल पंचोली के निर्देश पर अपर जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार पांडे ने जिले के अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विकास खण्डो के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले मेले में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने नियुक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह उक्त अवधि में थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे सभी अनुविभागीय दंडाधिकारीयो को अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत कानून व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो उक्त तिथियो पर सतत निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here