Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में आईईडी फटा, झारखंड निवासी सीआरपीएफ जवान घायल

बीजापुर में आईईडी फटा, झारखंड निवासी सीआरपीएफ जवान घायल

0

बीजापुर
बीजापुर थाना क्षेत्र के महादेव घाट कैंप में पदस्थ जवान राकेश कुल्लों की सुबह नक्सलियों के आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गए। राकेश झारखंड के गुमला जिले के रानाडीह थाना क्षेत्र के कब्जा गांव के रहने वाले हैं।

जवान के स्वजन को घटना की जानकारी दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि शनिवार सुबह सीआरपीएफ 196 वाहिनी महादेव घाट से केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) की टीम एरिया डोमिनेशन पर जंगल की ओर निकली हुई थी। इस दौरान नक्सलियों के लगाए गये प्रेशर आईईडी पर जवान का पैर पड़ने से विस्फोट हो गया।

जवान के पैर व आंख में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में उपचार के बाद रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

इस बीच, सुकमा से खबर है कि नक्सलियों के आधार क्षेत्र में फोर्स का दबाव बढ़ने के बाद शुक्रवार को दो महिला समेत 43 लाख के इनामी 9 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर शांति की राह चुनी।

समर्पित नक्सलियों में दो आठ–आठ लाख के इनामी व चार नक्सली पर पांच–पांच लाख के इनामी हैं। समर्पित नक्सलियों ने बताया कि वे प्रदेश सरकार के ’नियद नेल्ला नार’ योजना से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य से प्रभावित थे। नए कैंपों की स्थापित होने से अंदरूनी क्षेत्र में पुलिस का दबाव भी बढ़ा है, इससे भी संगठन में दबाव बढ़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here