Home मध्यप्रदेश बस की छत पर सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले मंदाकिनी बस के...

बस की छत पर सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले मंदाकिनी बस के चालक पर हुई कार्यवाही

0

 

अनूपपुर

 समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर जिसमें एक बस चालक बस की छत पर सवारियां बिठाकर परिवहन करते हुए लोगों की  जान जोखिम में डालकर बस का वेंकट नगर से जैतहरी होते हुए अनूपपुर के लिए परिवहन कर रहा था।

इस खबर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा तत्काल  यातायात प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।जिसके पालन में आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त बस चालक पर कार्यवाही करते हुए ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।मंदाकिनी बस क्रमांक MP-65ZB-4257 के चालक का  5000 का चालान ( खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, ड्राइवर बिना वर्दी एवं नेम प्लेट के पाया जाना  एवं वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स ना होने पर ) काटा गया ।

अन्य बसों की भी की गई चेकिंग
 अभियान के दौरान यात्रियों के जोखिम  रहित  सुगम परिवहन  के लिए आज दिनांक को विशेष अभियान चलाकर अनूपपुर जिला मुख्यालय से अन्य स्थानों को जाने एवं अन्य स्थानों से अनूपपुर आने वाले यात्री वाहन बस की चेकिंग की गई ।

इस दौरान कुल 29 बसों को  चेक किया गया। बसों के आवश्यक दस्तावेज  रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, परमिट, सहित  वाहन चालक एवं परिचालक के लाइसेंस की जांच की गई साथ ही सुरक्षा उपकरणों जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, फायरफाइटर आदि की जांच की गई।  उक्त कार्यवाही के द्वारा बस चालकों को बस चलाने के दौरान रखे जाने वाली सावधानि के बारे में भी समझाइए दी गई साथ ही क्षमता से अधिक सवारी परिवहन न करने की हिदायत दी गई जिससे यात्रियों के परिवहन को व्यवस्थित एवं जोखिम रहित किया जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here