Home मध्यप्रदेश पंजाब सिंध बैंक और रेस्टोरेंट में देर रात लगी आग, कई सामान...

पंजाब सिंध बैंक और रेस्टोरेंट में देर रात लगी आग, कई सामान जला

0

कटनी
कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगवां स्थित मुख्य मार्ग पर पंजाब सिंध बैंक और उसके बगल में संचालित रेस्टोरेंट में देर रात आग भड़क उठी। नगर निगम की फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मशक्कत के बाद 4 घंटे में आग पर काबू पाया।

आग में कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग सकती है लेकिन बिल्डिंग का एक हिस्सा आग में जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग में पंजाब सिंध बैंक और उसका एटीएम संचालित है।

अचानक से धुंआ उठने लगा
उसके ही बगल में अलीबा रेस्टोरेंट का संचालन एक ही भवन में हो रहा था। 12 बजे रेस्टोरेंट के कर्मचारी काम बंद करके चले गए। कुछ लोग बगल के कमरे में आराम कर रहे थे। अचानक से बिल्डिंग से धुंआ उठने लगा इसके बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारी बाहर निकले और थोड़ी भी देर में देखते-देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को कब्जे में ले लिया।

एटीएम जलकर खाक हो गया
आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी जिसकी सूचना पुलिस और पुलिस को दी गई। नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक के अंदर तक आग नहीं पहुंची है लेकिन एटीएम जलकर खाक हो गया।
रेस्टोरेंट का एक हिस्सा भी जल गया

वहीं रेस्टोरेंट का एक हिस्सा आग में जल गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल भवन को खोलने के बाद जानकारी लग पाएगी की अंदर क्या नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here