Home देश महाकुंभ मेला 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी, रेलवे ने किया स्पेशल...

महाकुंभ मेला 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, श्रद्धालुओं को यात्रा में मिलेगी राहत

0

नई दिल्ली
2025 का महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के साथ समाप्त होगा। यह मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है और इस बार का महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर होगा। इस मेले में लाखों श्रद्धालु स्नान और पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। इस बार महाकुंभ के दौरान प्रमुख स्नान तिथियों में मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) शामिल हैं।

महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस विशेष आयोजन के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों के चलने से श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

13,000 से अधिक ट्रेनें चलाने का ऐलान
भारतीय रेलवे ने महाकुंभ मेला के दौरान कुल 13,000 से अधिक ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसमें 10,000 नियमित ट्रेन सेवाएं, 3,000 स्पेशल ट्रेनें और 560 रिंग रेल ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनें से प्रयागराज और अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर, चित्रकूट जैसे शहरों के बीच यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।

प्रयागराज से 16 स्पेशल ट्रेनें
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने प्रयागराज से विभिन्न गंतव्यों को जोड़ने के लिए 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। ये ट्रेनें विभिन्न शहरों के बीच तीर्थयात्रियों के लिए समय पर और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेंगी।

महाकुंभ 2025 के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट:
    ट्रेन 7701: गुंटूर से आजमगढ़, 23:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन 17:15 बजे पहुंचेगी (24 जनवरी)
    ट्रेन 7702: आजमगढ़ से गुंटूर, 19:45 बजे प्रस्थान, अगले दिन 09:00 बजे पहुंचेगी (26 जनवरी)
    ट्रेन 7707: मौला अली से आजमगढ़, 23:55 बजे प्रस्थान, अगले दिन 17:15 बजे पहुंचेगी (18 जनवरी और 21 फरवरी)
    ट्रेन 7711: मौला अली से गया, 17:50 बजे रवाना, अगले दिन 09:00 बजे पहुंचेगी (19 जनवरी)
    ट्रेन 7719: गुंटूर से गया, 14:20 बजे प्रस्थान, अगले दिन 09:00 बजे पहुंचेगी (25 जनवरी)
    ट्रेन 7725: काचीगुडा से पटना, 16:45 बजे रवाना, अगले दिन 10:30 बजे पहुंचेगी (25 जनवरी)

इन स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाना है।

महाकुंभ मेला 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी
महाकुंभ मेला भारत के सबसे पवित्र धार्मिक आयोजनों में से एक है। 2025 में यह मेला और भी भव्य होगा, और भारतीय रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रा और भी सरल और सुरक्षित हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here