Home मध्यप्रदेश नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

0

सिंगरौली
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) चितरंगी महोदय की सतत् निगरानी एवं श्रीमान थाना प्रभारी महोदय गढ़वा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौडिहवा उप निरी. उदय चंद करिहार के द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है  ।
दिनांक 14/12/24 को फरियादी शिवलाल विश्वकर्मा पिता सीताराम विश्वकर्मा (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम गोड़गवा चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली(म.प्र.) का उपस्थित चौकी आकर इस आशय से रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 11/12/24 को मेरी बच्ची सीमा देवी (काल्पनिक नाम) बिना बताये कही चली गयी गयी है जिसकी काफी पता तलाश किया लेकिन कही पता नही चला रिपोर्ट पर थाना गढ़वा में अपराध क्र.431/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , दौरान विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आया कि  अपहृता एवं आरोपी सुजीत कोल पिता बेचू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम डोडिहार थाना घोरावल जिला सोनभद्र (उ.प्र.)  के बीच पिछले कई दिनो से बातचीत हो रही थी जो आरोपी सुजीत को अपहृता को बहला फुसलाकर ले गया है बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी उपरोक्त को ग्राम डोडिहार थाना घोरावल जिला सोनभद्र (उ.प्र.) से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
सराहनीय भूमिका-  संपूर्ण कार्यवाही मे निरी.अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा , उनि उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा,  स.उ.नि.रमेश साकेत, प्र.आर. 285 फूल सिंह, प्र.आर.443 धीरेन्द्र पटेल , आर.09 सहजानंद सिंह ,  आर.354 राजेश मिश्रा ,आर.230 राजा एवं सायबर सेल सिंगरौली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here