Home Blog सोना हुआ महंगा, चांदी लुढ़की, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड...

सोना हुआ महंगा, चांदी लुढ़की, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

0

सोने की कीमत में गुरुवार (7 दिसंबर) को तेजी देखने को मिली है तो वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना महंगा होकर 62,950 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट कम हो गए हैं और अब यह 77,300 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 100 रुपये की मजबूती के साथ 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत 800 रुपये की गिरावट के साथ 77,300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत तेजी के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस हो गई. चांदी गिरावट के साथ 23.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका के उम्मीद से कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़े के बाद डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी आई, जो धीमी अमेरिकी वृद्धि और नरम श्रम बाजार की ओर इशारा करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालिया वृहद आर्थिक आंकड़ों से बाजार की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि फेडरल रिजर्व मार्च, 2024 में ब्याज दरें कम करेगा.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here