Home मध्यप्रदेश सूरत स्टेशन पर अधोसंरचना कार्य के चलते ट्रेनों के उधना स्टेशन पर...

सूरत स्टेशन पर अधोसंरचना कार्य के चलते ट्रेनों के उधना स्टेशन पर ठहराव का निर्णय

0

भोपाल
पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के सूरत स्टेशन पर चल रहे अधोसंरचना कार्यों के कारण, भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा एवं सुगमता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

निम्नलिखित गाड़ियों का ठहराव अब उधना स्टेशन पर होगा:
1.    गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल
दिनांक 10.01.2025 से 07.03.2025 तक।
2.    गाड़ी संख्या 20905 एकता नगर – रीवा महामना एक्सप्रेस
दिनांक 10.01.2025 से 07.03.2025 तक।
3.    गाड़ी संख्या 20906 रीवा – एकता नगर महामना एक्सप्रेस
दिनांक 11.01.2025 से 01.03.2025 तक।
4.    गाड़ी संख्या 22937 राजकोट – रीवा एक्सप्रेस
दिनांक 12.01.2025 से 02.03.2025 तक।
5.    गाड़ी संख्या 22938 रीवा – राजकोट एक्सप्रेस
दिनांक 13.01.2025 से 03.03.2025 तक।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व गाड़ी की सही जानकारी के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 का उपयोग करें और तदनुसार अपनी यात्रा योजना बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here