Home विदेश वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी, 4 लोग अस्पताल में भर्ती, कई घायल

वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी, 4 लोग अस्पताल में भर्ती, कई घायल

0

वाशिंगटन
अमेरिका में ट्रक से कुचलने की घटना के बाद अब राजधानी वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग के बाद 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। यह घटना रात करीब 9 बजे हुई। ताजा अपडेट यह है कि हमले की चपेट में आए सभी पीड़ित होश में हैं और सांस ले रहे हैं। मालूम हो कि गोलीबारी की यह घटना हैरी थॉमस वे नॉर्थईस्ट के 1500 ब्लॉक में हुई, जो नोमा-गैलाउडेट यू न्यूयॉर्क एवेन्यू मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 500 फीट दूर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद 2 पीड़ितों को इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। खबर यह है कि गोलीबारी के दौरान भगदड़ मचने से कई लोग घायल भी हुए हैं। जिस जगह पर गोलीबारी हुई, वहां अक्सर काफी भीड़ देखी जाती है। फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर तैनात है और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमलावर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। आसपास जो लोग मौजूद थे उनसे भी पूछताछ का सिलसिला जारी है।

नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ा दिया ट्रक
यूएस में गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय हुई जब न्यू ऑरलियंस में ट्रक से कुचलने वाले मामले को लेकर लोग सहमे हुए हैं। नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक हमलावर ने ट्रक से हमला कर दिया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को मार गिराया था। एफबीआई की ओर से बताया गया कि शम्सुद्दीन जब्बार ने इस हमले को अकेले अंजाम दिया था। स्थानीय मीडिया ने अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि ह्यूस्टन में रहने वाले 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जब्बार ने पहले अमेरिकी सेना में काम किया था और हाल के वर्षों में वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा था। उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवादियों की तरफ से एक सुनियोजित हमला था। लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने कहा कि बॉर्बन स्ट्रीट जैसा हमला कहीं भी हो सकता है। अमेरिकियों की रक्षा के लिए आतंकवाद का खात्मा करना बेहद जरूरी है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here