Home विदेश कैलिफ़ोर्निया में विमान क्रैश इमारत से टकराया प्लेन, मची तबाही!

कैलिफ़ोर्निया में विमान क्रैश इमारत से टकराया प्लेन, मची तबाही!

0

कैलिफ़ोर्निया

अमेरिका के कैलिफोर्निया में फर्नीचर के वेयर हाउस पर एक प्लेन क्रैश हुआ है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, लॉस एंजिल्स के पास गुरुवार को एक विमान इमारत की छत से टकरा गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:09 बजे लॉस एंजिल्स से 40 किमी दक्षिण-पूर्व में फुलर्टन शहर में हुई। हादसे के तुरंत बाद ही विमान में भीषण आग लग गई और आसपास के जगहों को खाली कराया गया।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विमान किस तरह का था

स्थानीय केएबीसी न्यूज चैनल के वीडियो फुटेज में एक बड़ी इमारत के ऊपर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया है। यह इमारत एक क्षेत्रीय ट्रेन लाइन के पास स्थित है और इसके दोनों ओर कई इमारतें भी हैं। क्रिस्टी वेल्स ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह विमान किस तरह का था, घायल एयरक्राफ्ट में या फिर जमीन पर थे और घायलों की स्थिति क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here