Home खेल बुमराह के हाथ में हो सकती है टीम इंड‍िया की कमान, रोहित...

बुमराह के हाथ में हो सकती है टीम इंड‍िया की कमान, रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे?

0

सिडनी
भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी में 3 जनवरी से होना है। सिडनी में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बाहर बैठ सकते हैं।  वहीं उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार- शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं। केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार- शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार सुबह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर टॉस के लिए उतर सकते हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। तीन जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले इस निर्णायक मैच में रोहित तो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट गंवाने के बाद से ही रोहित शर्मा के संन्यास लेने की अफवाहें मीडिया में तैर रही थी। मगर अब इतना तो तय हो चुका है कि हिटमैन सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनके संन्यास की पुष्टि हम नहीं करते।

रोहित की जगह कौन करेगा कप्तानी?
हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज में भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच में पर्थ में जीता है, उस मुकाबले में भी रोहित की गैरमौजूदगी के चलते कप्तानी जसप्रीत बुमराह ही संभाल रहे थे। पिछले पूरे साल रोहित शर्मा का बल्ले से प्रदर्शन कमजोर रहा है। मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की जगह गंभीर पहुंचे
पांचवें टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारत के कोच गौतम गंभीर पत्रकारों से बातचीत करने पहुंचे। तब उन्होंने रोहित के खेलने की पुष्टि नहीं की थी। गंभीर से दो बार स्पष्ट रूप से पूछा गया तो उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम विकेट को देखेंगे और कल अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे। रोहित के साथ सबकुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी अपारंपरिक है। टीम के कप्तान की जगह हेड कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया है तो इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हमें कल प्लेइंग इलेवन तय करने के लिए विकेट को देखना होगा।'

2024 में शांत रहे टेस्ट कप्तान रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा ने पिछले साल 14 मैच में 24.76 की औसत से दो शतक और दो अर्धशतक के साथ सिर्फ 619 रन बनाए। मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाने के बाद से रोहित रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। धर्मशाला में उस शतकीय पारी के बाद, रोहित 15 पारियों में 10.26 की औसत से सिर्फ 154 रन ही बना पाए हैं, इसमें बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here