न्यूयॉर्क
हॉलीवुड में डीसी सुपरहीरो वंडर वुमन का किरदार निभाकर पॉपुलर होने वाली इजरायली एक्ट्रेस गैल गैडोट चर्चा में हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने चौथे बच्चे को जन्म दिया। बेटी ओरी का वेलकम किया। अब उन्होंने खुलासा किया है कि उनके ब्रेन में ब्लड का थक्का जम गया था, जिसके कारण उन्हें तुरंत सर्जरी करानी पड़ी थी।
Gal Gadot ने बताया कि उनकी पिछली प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी। उन्हें सेरेब्रल वेनस थ्रोम्बोसिस (CVT) का पता चला था, जो ब्रेन में ब्लड क्लॉट है। एक्ट्रेस ने दावा किया कि 30 से ज्यादा उम्र की 100,000 प्रेग्नेंट महिलाओं में से 3 को ये डायग्नोस होता है।
गैल गैडोट ने फोटो की शेयर
गैल गैडोट ने सोमवार की सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपनी नवजात बेटी के साथ दिख रही हैं। वो उनकी गोद में है और उनके दूसरे हाथ में कॉफी का कप है।
चुनौतियों भरा रहा गैल गैडोट का ये पूरा साल
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह साल बहुत बड़ी चुनौतियों और गहरी चिंता का रहा है। मैं इस बात से जूझती रही कि कैसे, या क्या, एक पर्सनल कहानी शेयर करूं। अंत में मैंने अपने दिल की बात मानने का फैसला किया। मुझे उम्मीद है कि ये शेयर करके मैं जागरूकता बढ़ा सकती हूं और दूसरों का समर्थन कर सकती हूं।'
प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में ब्लड क्लॉट का पता चला
उन्होंने बताया, 'फरवरी में प्रेग्नेंसी के 8वें महीने के दौरान मुझे पता चला कि मेरे ब्रेन में बहुत बड़ा ब्लड क्लॉट है। कई हफ्तों तक मुझे भयानक सिरदर्द हुआ। इस वजह से मैं बिस्तर पर ही सोती रही। जब मैंने एमआरआई करवाया, जिसमें भयानक सच्चाई पता चली। एक पल के लिए मुझे और मेरे परिवार को ये सामना करना पड़ा कि लाइफ कितनी नाजुक हो सकती है। मुश्किल भार एक साल। मैं बस इतना चाहती थी कि मैं टिकी रहूं और जीयूं।'
इमरजेंसी में करानी पड़ी सर्जरी
गैल ने कहा, 'हम हॉस्पिटल पहुंचे और कुछ ही घंटों में मेरी इमरजेंसी सर्जरी हुई। मेरी बेटी ओरी का जन्म अनिश्चितता और डर में हुआ। आज मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और मुझे मेरी लाइफ वापस मिली है।' गैल ने बताया कि इस जर्नी ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया। सबसे पहले अपने शरीर की बात सुनो और उस पर भरोसा करना बहुत जरूरी है। दर्द, बेचैनी या छोटा-सा भी बदलाव मायने रखता है।'
गैल गैडोट की चार बेटियां
गैल गैडोट ने रियल एस्टेट डेवलपर जेरोन 'यारोन' वर्सन से शादी की है। उनकी चार बेटियां हैं। वह अगली बार 'स्नो व्हाइट', 'इन द हैंड ऑफ डांटे' और 'द रनर' में नजर आएंगी।