Home खेल टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हार का सामना करना...

टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, पूर्व पाक क्रिकेटर का भारतीय कोच पर हमला, सुनाई खरी-खरी

0

नई दिल्ली
टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। पांचवें दिन के टी ब्रेक तक ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच को ड्रॉ करा लेगी, लेकिन अगले दो घंटे से कम के समय पर पूरी टीम ढेर हो गई। ऋषभ पंत ने खराब शॉट खेला और फिर इसके बाद विकेट गिरते चले गए। इससे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली नाखुश नजर आए और उन्होंने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, बैटिंग कोच और ऋषभ पंत पर निशाना साधा और कहा कि आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए था।

"शाबास है जी गौतम गंभीर साहब को। न्यूजीलैंड के खिलाफ तो आप बड़ा लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशनल कर रहे थे। आज भेजना था नंबर 6 पर नितीश रेड्डी को। चाहे वह जल्दी आउट हो जाता, लेकिन पता तो चलता कि आपने कुछ किया। पता नहीं कौन बैटिंग कोच है, जिसको यह नहीं पता कि किस तरह सर्वाइव किया जाता है और किस बॉलर को किस तरह खेला जाता है।

उन्होंने आगे कहा, "बहुत ही बेकार क्रिकेट खेली भारत ने। ऑस्ट्रेलिया की शानदार योजना दिखी। उन्होंने हार नहीं मानी और खुद पर भरोसा किया। यही 90 के दशक के बल्लेबाजों और 2010 के बाद में आने वाले बल्लेबाजों के बीच का अंतर है। 80 और 90 के दशक के बल्लेबाज विपक्षी टीम की योजना को जल्दी समझ लेते थे कि यह खिलाड़ी विकेट खरीदने के लिए आया है – जिस तरह से हेड आया था। अतीत का कोई खिलाड़ी आउट नहीं होता था; अगर वह शॉट भी खेलता, तो वह जमीन पर गिर जाता। ऋषभ पंत ने वही बेवकूफी की। छक्का मरने गए। क्या हुआ? किसको नुकसान हुआ? मुल्क को और टीम को। उस शॉट ने पूरा मैच बदल दिया। ऊपर वाले ने ये (सिर की ओर इशारा करते हुए) दिया है ना, इसका इस्तेमाल करना चाहिए था।"

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here