Home मध्यप्रदेश छतरपुर में हुआ फटकार आंदोलन

छतरपुर में हुआ फटकार आंदोलन

0

छतरपुर

 शिवसेना प्रमुख मुन्ना तिवारी तथा जिला अध्यक्ष नितेश तिवारी के द्वारा छतरपुर में आज हुआ फटकार आंदोलन जिसमें आज शामिल हुए समाजसेविक परशुराम तिवारी यह मध्य प्रदेश में जो बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए इससे किसान और गरीब लोगों के के साथ मनमानी के बिल दिए जा रहे हैं जहां पर ₹200 रूपये ₹400 आते थे बिजली के बिल आज हजार और ₹1500 से ज्यादा वसूले जाते हैं बिजली के बिल जहां पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है आज किसान पूरी  रात खेत पर खड़ा रहता है लाइट के इंतजार में दिसंबर और जनवरी के महीने में ठंड के कारण लोग रजाई से अपने हाथ बाहर नहीं निकाल पाते हैं पर किस बिना रजाई की इतनी ठंड में खेत पर खड़ा रहता है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों को शर्म नहीं आती है की जी किस से देश चल रहा है उसे किस को दिन में लाइट दी जाए इसीलिए आज सेकड़ो माताओ बहनों के साथ मिलकर किया आंदोलन दिया धरना प्रदर्शन जिसमें बिजली विभाग के ऑफिसर इ ऐ दिए जांच के आदेशदिए जिसमें मध्य प्रदेश  उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी युवा नेता कार्यकारिणी प्रदेश प्रभात पुरानिया सागर जिला अध्यक्ष दीपक लोधी राम जी दुबे उदित मिश्रा बड़ा मलहरा पहले गड़ी मलहरा महाराजपुर एवं पूरे जिला से लोग इस फटकार आंदोलन में शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here