Home मध्यप्रदेश राजेश जैन विधायक निर्मला सप्रे के मीडिया प्रभारी नियुक्त

राजेश जैन विधायक निर्मला सप्रे के मीडिया प्रभारी नियुक्त

0

बीना

शहर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन को विधायक निर्मला सप्रे ने अपना मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विधायक निर्मला सप्रे ने सभी पत्रकार बंधुओ एवं मीडिया कर्मियों के साथ आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन को अपना मीडिया एवं प्रेस प्रभारी नियुक्त किया है।

राजेश जैन ने प्रेस एवं मीडिया को बताया कि क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्राओं के माध्यम से करोड़ों रुपए के विकास करा रही है  इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी विकास के लिए सरकार से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों रुपए ला रही है।
 उन्होंने कहा कि विधायक निर्मला सप्रे प्रेस और मीडिया के प्रति  पूरी सम्मान भावना रखती हैं। राजेश की मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर स्थानीय पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here