Home मनोरंजन एक्ट्रेस डेल हैडन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

एक्ट्रेस डेल हैडन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

0

एक्ट्रेस, एक्टिविस्ट और मॉडल रहीं डेल हैडन की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। उनके पेंसिल्वेनिया स्थित घर पर उनकी लाश मिली। अधिकारियों का मानना है कि उनकी मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से हुई है।

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने से हुई मौत!
पुलिस ने कहा कि जांच करने वाले अधिकारियों के मुताबिक, गैस हीटिंग सिस्टम और एग्जॉस्ट पाइप (चिमनी) में खामी होने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक हुई। घर में ये गैस इतनी ज्यादा फैली थी कि उसके संपर्क में आने से 2 डॉक्टर और एक पुलिस अधिकारी बेहोश हो गए।

कई फेमस मैगजीन कवर पेज पर छपी फोटो
डेल हैडन बतौर मॉडल 1970 और 1980 के दशक में वोग, कॉस्मोपॉलिटन, एले और एस्क्वायर के कवर पेज पर दिखाई दीं। 1973 के स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट एडिशन में नजर आईं।

दो दर्जन से ज्यादा फिल्मों में आईं नजर
IMDb.com के अनुसार, वह 1970 से 1990 के दशक तक लगभग दो दर्जन फिल्मों में भी दिखाई दीं, जिनमें 1994 की जॉन क्यूसैक की 'बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे' भी शामिल है।

पति की मौत के बाद काम पर लौटीं
डेल हैडन ने बेटी रयान को जन्म देने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी। लेकिन 1991 में पति की मौत के बाद उन्हें वापस काम पर लौटना पड़ा। पर इस बार मॉडलिंग इंडस्ट्री ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। उनसे कहा गया कि अब वो 38 साल की हैं और सक्षम नहीं हैं।

विज्ञापन एजेंस में किया काम
इसके बाद उन्होंने एक विज्ञापन एजेंस में मामूली नौकरी की। फिर एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का प्रचार करना शुरू किया। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहीं और वूमेनवन नाम का संगठन शुरू किया। इसका लक्ष्य महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा मुहैया कराना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here