Home मध्यप्रदेश गुना के राघौगढ़ स्थित पिपलिया ग्राम में एक बच्चा बोरवेल के गड्ढे...

गुना के राघौगढ़ स्थित पिपलिया ग्राम में एक बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0

गुना
गुना के राघौगढ़ स्थित पिपलिया ग्राम में एक बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। यह घटना करीब 5-6 बजे के बीच की है। घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस सहित प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो जेसीबी, स्वास्थ्य, पुलिस, एमपीईबी और जनरेटर सहित सभी आवश्यक संसाधन जुटाए गए हैं। रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बच्चा सुरक्षित निकाला जाएगा।
 

कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि फूलसिंह के खेत में बने बोरवेल में बच्चा गिरा है। प्रशासन और स्थानीय टीम बच्चा बचाने के लिए सभी उपायों का उपयोग कर रही है। भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है, जो जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here