Home मध्यप्रदेश विधायक देवसर एवं कलेक्टर ने पिपराझापी विद्यालय पहुच बच्चो को किया मोटिवेट

विधायक देवसर एवं कलेक्टर ने पिपराझापी विद्यालय पहुच बच्चो को किया मोटिवेट

0

विधायक देवसर एवं कलेक्टर ने पिपराझापी विद्यालय पहुच बच्चो को किया मोटिवेट
विद्यालय का रंग रोगन एवं मरम्मत कराने का कलेक्टर ने दिया निर्देश

 

     सिंगरौली
 देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम एवं कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराझापी में पहुचकर विद्यालय में पदस्थ शिक्षिकाओं एवं बच्चो से मुलकात कर उनके स्वास्थ्य एवं मनोस्थिति के संबंध में जानकारी ली।
     विधायक श्री मेश्राम ने बच्चो को कक्षा में एक साथ बुलाकर प्रेरित करते हुये कहा कि मन के जीते जीत है मन के हारे हार आपके मन में जो वहम है उसको दूर करे। सिर्फ अपने शिक्षा में ध्यान दे उन्होंने कहा कि आप सब अपने मन में  डर का जो वहम बैठ गया उसको बाहर निकाले। उन्होने बच्चो का मनोबल बड़ाते हुये कहा कि अपने पसंदीदा विषय के के बारे मे अपने सहपाठियों के बताये तथा यह पूछे कि उनका पसंदीदा विषय क्या है। इसके अलावा खेलो मे रूचि लेकर सहभागीता करे। इन सब चीजो में मन लगाने से अपने मन में बैठा वहम अपने आप दूर हो जायेगा।
 वही कलेक्टर ने बच्चो को प्रेरित करते हुयें कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करे। अपना पूरा ध्यान पड़ने में लगाये। अपना लक्ष्य निर्धारित करे कि आने वाले समय में क्या बनना है। इसी को ध्यान में रखकर पढाई करे साथ दिन में कम से कम एक घण्टा अपना पसंदीदा खेल भी खेले।
     कलेक्टर एवं विधायक ने संयुक्त रूप से विद्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विद्यालय के माध्यम भोजन की गुणवत्ता की जॉच कर निर्देश दिये कि विद्यालय में बच्चो को मीनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त मध्यान भोजन उपलंब्ध कराये। उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन की गुणवत्ता में अगर कमी मिली तो संबंधित के विरूद्ध काठोर कार्यवाही की जायेगा। उन्होंने विद्यालय परिसर की जॉच करने हुये निर्देश दिये कि विद्यालय के बाउन्ड्रीवाल निर्माण हेतु संबंधित पट्टेदार से  समन्यव बनाकर बाउन्ड्रीवाल निर्माण की  कार्यवाही सुनिश्चित कराये उन्होंने निर्देश दिये विद्यालय के सम्पूर्ण मरम्मत हेतु स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करे। ताकि विद्यालय के  सभी कंक्षो का मरंम्मत हो सके एवं मरंम्मत कार्य पूर्ण होने पर गुणवत्ता की जॉच करने के पश्चात ही हैन्डओवर ले। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि हैन्डपम्प से पानी निकासी के लिए बनाई गाई नाली कि साफ सफाई कराये एवं उसे ढकने की कार्यवाही करे करे ताकि विद्यालय परिसर का वातावरण अच्छा रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विद्यालय के दिवालो पर पठन पाठन संबंधी पेटिंग कराये ताकि बच्चो पढ़ाई करने के लिए प्रेरित हो। इसके साथ विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रो के लिए अलग अलग शौचालय का भी निर्माण कराया जाये। उन्होने निर्देश दियें कि विद्यालय के सभी कक्षो में उचित विद्युत व्यवस्था कराये। ताकि बच्चे पर्याप्त रोशनी में पढ़ाई कर सके वा उनके मन मे जो वहम बैठ गया उसको दूर किया जा सके। कलेक्टर ने विद्यालय में पदस्थ शिक्षको को निर्देश दिये कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रो के अभिभावको से मुलाकात कर बच्चो को विद्यालय मे भेजने के लिए प्रेरित करे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह,डीपीसी आर.एल शुक्ला उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here