Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-दुर्ग में देर रात घायल मिले युवक की अस्पताल में मौत, धारदार...

छत्तीसगढ़-दुर्ग में देर रात घायल मिले युवक की अस्पताल में मौत, धारदार हथियार से चोट के निशान की जांच में जुटी पुलिस

0

दुर्ग।

दुर्ग में अमलेश्वर थाना क्षेत्र पाहंदा गांव में देर रात युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए। युवक के शरीर में कई जगह धारदार हथियार से हमला करने के निशान पाया गया है।पुलिस ने मामले की जानकारी लगाने पर हत्या की संभावना जताते हुए जांच में जुट है। पुलिस 5 से 6 युवकों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पाहंदा गांव के उमेश यादव 16 वर्षीय रात में अपने दोस्तो के साथ मेला मंडई घूमने गया था।जहां से घर वापस जा रहा था इसी दौरान सड़क किनारे उमेश यादव को खून से लथपथ गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था राहगीरों से सड़क हादसे में घायल समझकर झीठ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने का निशान मिला है जिसके बाद डॉक्टरो ने इसकी जानकारी अमलेश्वर पुलिस को दी।पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजवा दिया है। पाटन एसडीओपी प्रभारी हरीश पाटिल ने बताया कि अस्पताल से जानकारी मिली की एक 16 वर्षीय युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे है जिसके मौत हो गई और उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार कर चोट पहुंचाया गया जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर युवक के शव को पीएम के लिए भेजवकर जांच में जुट गई है पुलिस मृतक के दोस्तो के साथ अन्य लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here