Home मध्यप्रदेश जिसके पास धैर्य है वह जो कुछ इच्छा करता है वह प्राप्त...

जिसके पास धैर्य है वह जो कुछ इच्छा करता है वह प्राप्त कर सकता है : बीके रेखा बहन

0

सिंगरोली
विश्व ध्यान केंद्र दिवस पर बीके रेखा बहन ने सभी को परमात्मा का ध्यान करने की विधि बताइ और कहा भगवान को अपने जिंदगी में प्रतिदिन शामिल करें और उनका ध्यान करें,,,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र के द्वारा आज के किरांच  रोड पर मोनू तोमर के सहयोग से स्वच्छता अभियान की रैली का शुभारंभ किया गया जिसमें इस रैली में सैकड़ो लोगों ने भारत माता की जय कारे लगाएं सुनीता तोमर और बिना तोमर ने जयकारा लगाते हुए कहा है जहां स्वच्छता है वहां प्रभुता है मानो पूरी किरहंच रोड का रामनगर में चारों तरफ स्वच्छता के लिए आवाज उठाई गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा है कि हमें अंदर और बाहर दोनों ही तरीके से मन को साफ रखना है बाहर की तो सफाई हम कर लेते हैं लेकिन अपने मन के भीतर की भी सफाई करें जहां साफ सफाई होती है

वहां स्वयं भगवान विराजमान होते हैं वहीं मुख्य वक्तव, में बी के रेखा बहन ने कहा है कि आज 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस पर हम सभी को परमात्मा का ध्यान करना चाहिए सिर्फ आज के दिन नहीं अगर हम हर दिन को सुंदर, स्वच्छ और खुश बनाना चाहते हैं तो प्रतिदिन अपने मन को एकाग्र कर एक के  के लग्न में मगन होकर भगवान का ध्यान करें साथ में यह भी कहा है कि अगर तुम भगवान का ध्यान करोगे तो भगवान तुम्हारा ध्यान करेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से मोनू तोमर ,सुनीता तोमर ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहें रामकुमार गुप्ता, अरुण तोमर, चिंटू तोमर, मोनू तोमर, जसराम गुप्ता ,राम शंकर गुप्ता ,राम रतन राठौर, बीके सुभाष बिना तोमर, रेशम कली, लता श्रीवास्तव, कमला नरवरिया, सुमन लक्ष्यकर पुष्पा शर्मा, केशा तोमर सैकड़ो संख्या में लोगों ने इस ज्ञान का अभ्यास करने के लिए दृढ़ संकल्प भी किया कि हम अपने दिनचर्या में प्रतिदिन 30 मिनट अपने मन को एकाग्र कर कर भगवान का ध्यान अवश्य करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here