Home छत्तीसगढ़ एमसीबी जिले की स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला को स्वास्थ्य योद्धा पुरस्कार...

एमसीबी जिले की स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला को स्वास्थ्य योद्धा पुरस्कार से किया गया सम्मानित

0

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्रीमती सीता कासी  आर.एच.ओ महिला को स्वास्थ्य योद्धा पुरस्कार से किया गया सम्मानित श्रीमती सीता कासी स्वास्थ्य विभाग में आयु.आरोग मन्दिर खमरौध में कार्यरत हैं यह बहुत ही गौरव की बात है कि श्रीमती सीता कासी ने स्वास्थ्य विभाग एवं एमसीबी जिले के भरतपुर का नाम रोशन किया है वाकई एक बहुत ही गौरव पूर्ण क्षण है कि एमसीबी जिले की महिला को स्वास्थ्य योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह उनके अदि्वतीय समर्पण मेहनत और समाज के लिए उनके योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण कदम है इस पुरस्कार के माध्यम से उनकी मेहनत को सराहा गया है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समाज के हर वर्ग की‌ भलाई के लिए काम कर रही है ऐसे पुरुस्कार महिला सशक्तिकरण और उनके प्रयासों की सराहना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का प्रसव ,पन्जीयन, आयुष्मान कार्ड, मितानिनो की बैठकों में उपस्थित होकर व अन्य राष्ट्रीय कार्य क्रमो में जानकारी उपलब्ध कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here