Home मध्यप्रदेश दुर्घटनाओं को रोकने क्यों नहीं हो रहे कार्य, द्वारा हादसे और चक्काजाम...

दुर्घटनाओं को रोकने क्यों नहीं हो रहे कार्य, द्वारा हादसे और चक्काजाम के बाद एसपी ने लगाई अधिकारियों की क्लास

0

कटनी

विगत 20 दिसंबर की रात्रि सड़क हादसे के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम द्वारा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए चक्का जाम कर दिया था। द्वारा ग्राम के समीप आए दिन होने वाले हादसों को लेकर स्थानीय ग्रामीण कई बार एनएचएआई एवं श्रीजी कंपनी सहित अन्य सक्षम अधिकारियों से सुधार कार्य की गुहार लगा चुके थे, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने के कारण विगत रात्रि हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़कों पर उतर आए।

ग्रामीणों द्वारा लगभग साढे तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन अवरुद्ध किए जाने एवं विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद आज दूसरे दिन 21 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सभी अधिकारियों को तलब कर ग्रामीणों की समस्या को सुलझाने एवं हादसों पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने एनएचएआई एवं श्रीजी कंपनी के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश भी दिए।

आपको बता दें कि गत रात्रि हुए घटनाक्रम के बाद आज 21 दिसंबर को अपनी मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने लोगों की मांग को सुना एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु संबंधित विभाग अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर कटनी साधना परस्ते, डॉ संतोष कुमार डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी बस स्टैंड अंकित मिश्रा, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी यातायात राहुल पांडे एवं पीडब्लूडी, एनएचएआई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा श्री.जी. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने ग्रामवासियों की मांग को सुनते हुए उन्हें पूरी करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एनएचएआई को अविलंब सुधारात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here