Home मध्यप्रदेश मैहर में लोकायुक्त ने सीएमओ लालजी ताम्रकार को 20 हजार रुपये रिश्वत...

मैहर में लोकायुक्त ने सीएमओ लालजी ताम्रकार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

0

मैहर

मैहर में लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी पर लगाम लगाई जा रही है। इस हफ्ते लोकायुक्त की तीसरी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। 10 कमीशन मांगने वाले नगर पालिका सीएमओ लालजी ताम्रकार को लोकायुक्त ने 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।

मध्य प्रदेश के मैहर में आज लोकायुक्त की तीसरी बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते मैहर नगर पालिका सीएमओ लालजी ताम्रकार रंगे हाथों पकड़े गए हैं। ठेकेदार शिवेन्द्र सिंह निवासी उचेहरा से बिल पास करने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत मिलने पर आज 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार में लिफ्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालजी ताम्रकार को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई लोकायुक्त टीम के द्वारा की जा रही है।

इस हफ्ते में तीसरी कार्रवाई
आपको बता दे कि इस हफ्ते में यह लोकायुक्त की तीसरी बड़ी कार्रवाई है इससे पहले भी राजस्व विभाग के आर आई को ₹20 हज़ार और बिजली विभाग के जेई को ₹30 हज़ार को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा था

इनका कहना है
लोकायुक्त निरीक्षण जियाउल हक ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ लालजी ताम्रकार के द्वारा पीड़ित शिवेंद्र सिंह निवासी उचेहरा जिला सतना के बकाया बिल का भुगतान करने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत मिलने में वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और आज सीएमओ के निवास में रिश्वत लेते पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here