Home मध्यप्रदेश रिहायसी इलाके मे चल रहा अवैध मिट्टी एवं बालू का कारोबार जोरों...

रिहायसी इलाके मे चल रहा अवैध मिट्टी एवं बालू का कारोबार जोरों पर प्रशासन मौन?

0

रिहायसी इलाके मे चल रहा अवैध मिट्टी एवं बालू का कारोबार जोरों पर प्रशासन मौन?

संरक्षण किसका, बना जांच का विषय

अवैध रूप से शासकीय भूमि से मिट्टी,बालू का परिवहन कर रहा है ट्रैक्टर माफिया

सिंगरौली
कोतवाली थाना अंतर्गत रिहंद डूब क्षेत्र गनियारी- बलियरी, जमुआ व शासकीय भूमि से अवैध मिट्टी- बालू का उत्खनन दर्जनों बिना नंबर के ट्रैक्टर द्वारा बेखौफ होकर परिवहन किया जा रहा है जिसमें  चालक लगभग नाबालिक है उनके द्वारा ट्रैक्टर बेधड़क होकर तेज रफ्तार से कोतवाली के सामने से होकर चलाया जा रहा है सिंगरौली पुलिस अधीक्षक, खनिज विभाग, जिला परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के नाक के नीचे अवैध रूप से रात दिन भर मिट्टी एवं बालू का परिवहन किया जा रहा है मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मिट्टी को दर्जनों ट्रैक्टर से भरकर क्षेत्र में भू – माफियाओं द्वारा महगे दर बेच दिया जाता है और वही स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि ट्रिप लगाने के चक्कर में ट्रैक्टर को काफी स्पीड से भगाया जाता है जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है अवैध रूप से मिट्टी बेचने का काम और इसमें सरकार के राजस्व को भारी हानि हो रही है।

स्थानीय जनो ने जांच कर उचित कार्यवाही क़ी मांग क़ी है ताकि बड़ी दुर्घटना हो न सके और वही समय रहते प्रशासन संज्ञान मे रहे। जनहित मे जारी ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here