Home मध्यप्रदेश अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने डीजीपी से की मुलाकात

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने डीजीपी से की मुलाकात

0

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने डीजीपी से की मुलाकात

 प्रदेश में ब्राह्माणों पर हो रहे प्रताड़ना मामलों से कैलाश मकवाणा को कराया अवगत

भोपाल
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कैलाश मकवाणा से मुलाकात कर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश में ब्राह्मणों के प्रति हो रहे अन्याय प्रताड़ना तथा झूठे केसों में फंसाने की गतिविधियों के बारे में डीजीपी से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर संगठन मंत्री पंडित महेन्द्र मिश्रा, पंडित शिव नारायण व्यास, पंडित विनोद पांडेय, पंडित अरुण पांडेय, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी पंडित आशीष द्विवेदी, पंडित जगदीश शर्मा, पंडित राम शुक्ला, पंडित राजेश तिवारी, पंडित अनिल पराशर, पंडित रविन्द्र चौबे एवं स्वस्ति वाचन के लिए पांच ब्राह्मण देवता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here