Home छत्तीसगढ़ “रामलला की माता “आर्ट ऑफ लिविंग मंडली के द्वारा भव्य रूप से...

“रामलला की माता “आर्ट ऑफ लिविंग मंडली के द्वारा भव्य रूप से मंचन पंडित दीन दयाल ऑडोटोरियम रायपुर के शुभारंभ

0

रायपुर

 संगीत नाट्य प्रस्तुति"रामलला की माता "आर्ट ऑफ लिविंग बैंगलोर आश्रम की मंडली के द्वारा भव्य रूप से मंचन पंडित दीन दयाल ऑडोटोरियम रायपुर के शुभारंभ सत्र में  प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती श्री देवनारायण साहू जी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी,सुश्री लता उसेंडी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा विधायक, श्री सुभाष राव जी पूर्व चेयरमैन हाउसिंग बोर्ड, अजय सिंह बैस पूर्व सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़ श्री मितुल कोठारी प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया श्री राकेश चतुर्वेदी जी, पूर्व पीसीसीएफ के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आनंद लिया l इस कार्यक्रम के अंतिम में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने कहा  श्री राम हमारे भांजे है l और यहाँ हम भांजे के पैर छूते है न कि उन्हें अपने चरण स्पर्श करने देते है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here