Home खेल हरियाणा स्टीलर्स को हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचे यूपी...

हरियाणा स्टीलर्स को हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचे यूपी योद्धाज

0

पुणे
यूपी योद्धाज ने प्रो कबड्डी लीग में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए हरियाणा स्टीलर्स को पटखनी दे डाली। यूपी ने इस मुकाबले में हरियाणा को 31-24 के अंतर से पराजित करते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। भावनी राजपूत ने सर्वाधिक 11 अंक हासिल किये। हरियाणा को छठी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इसका असर नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम को पहले ही प्लेऑफ़ का टिकट मिल चुका है।

हरियाणा का प्रदर्शन आज उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। इसका फायदा यूपी के डिफेंस और रेडिंग विभाग ने उठाया और जीत हासिल कर ली। हालांकि शुरुआत में यूपी को परेशानी हुई और हरियाणा ने 4-0 का स्कोर हासिल करते हुए लीड बनाई। इसके बाद यूपी ने जवाबी पकार्रवाई करते हुए स्कोर 6-5 कर दिया। यहाँ से दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी की टक्कर देखने को मिली। हाफ टाइम तक यूपी के पास दो अंकों की लीड थी और स्कोर 15-13 था।

इसके बाद यूपी ने हरियाणा को आउट कर स्कोर 23-14 कर दिया। अब यूपी के पास अच्छी लीड थी। भवानी ने नियमित अंतराल पर पॉइंट्स लेते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि हरियाणा ने पीछा करने का र्प्यास किया लेकिन यूपी ने अंत तक दस पॉइंट्स की लीड हासिल कर ली थी। इसके बाद हरियाणा के लिए काम मुश्किल हो गया और हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में यूपी योद्धाज ने हरियाणा के डिफेंडर्स पर दबाव बनाया और अपनी बढ़त को और बढ़ाया। धीरे-धीरे हरियाणा की टीम दूसरी बार ऑलआउट होने के करीब पहुंची। भवानी राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही रेड में मनिकंदन और राहुल को आउट किया और हरियाणा को दूसरी बार ऑलआउट करने में सफलता हासिल की।

हरियाणा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन उनकी डिफेंसिव यूनिट ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। भवानी राजपूत ने कुछ शानदार मल्टी-पॉइंट रेड किए, जिससे यूपी की लीड और भी मजबूत हुई। इसके साथ ही उन्होंने प्रो कबड्डी में अपना सुपर 10 भी पूरा किया। अंत में, यूपी योद्धाज ने आसानी से इस मैच को जीत लिया, जबकि हरियाणा को सिर्फ एक अंक ही मिला।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here