Home मध्यप्रदेश जिले में आबकारी विभाग की अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध बड़ी...

जिले में आबकारी विभाग की अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

0

जिले में आबकारी विभाग की अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

43 हजार कीमत की 420 किलो महुआ लाहन एवं हथभंठ्ठी शराब जप्त

सिंगरौली
कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में वृत बैढ़न एवं मोरवा के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग द्वारा  कार्यवाही की  गई ।
     कार्यवाही के दौरान आरोपी  सपना केवट पति आशीष केवट निवासी गोलाई बस्ती जयंत,रिंकी केवट पति गोविंद केवट निवासी जयंत, श्यामकली पति सोनू गुप्ता निवासी जयंत,पार्वती स्वीपर पति संतोष स्वीपर एवं पूजा स्वीपर पति शंकर स्वीपर निवासी स्वीपर बस्ती दुधिच्छुआ के यहां विधिवत तलाशी कार्यवाही के दौरान कुल 420किलोग्राम महुआ लाहन व 12लीटर  हथभट्टी शराब  किमत करीब 43 हजसार 800 रूपयें बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915की धारा 34 (1)(क) एंव(च) के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here