Home मध्यप्रदेश देशज समारोह में हुई बुंदेलखंड जनपद के लोकगीतो की प्रस्तुति

देशज समारोह में हुई बुंदेलखंड जनपद के लोकगीतो की प्रस्तुति

0

खजुराहो
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित ‘आदिवर्त‘ जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय- खजुराहो में प्रत्येक शनिवार एवं  रविवार को नृत्य, नाट्य, गायन एवं वादन पर केन्द्रित समारोह ‘देशज‘ का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम  में शनिवार 14 दिसम्बर , 2024 को सायं 06.00 सुश्री रेखा बाई पटेल साथी, गुनोर द्वारा बुन्देली संस्कार गीतों की प्रस्तुति दी । गतिविधि की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं कलाकारों के स्वागत से की गई। इसीक्रम मे अगली प्रस्तुति श्री शरद विश्वकर्मा   एवं साथी चंद्रनगर द्वारा बुन्देली संस्कार गीतों प्रस्तुति दी । अंतिम प्रस्तुती श्री रामावतार मिश्रा एवं साथी, खजुराहो द्वारा बुन्देली संस्कार गीतों की प्रस्तुति दी गई ।
गतिविधि अन्तर्गत दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को श्री परसुराम अवस्थी  एवं साथी छत्तरपुर , द्वारा बुन्देली लोकगीत, श्री राजेश कुमार रैकवार एवं साथी अजयगढ़ , द्वारा दीवारी नृत्य, श्री कैलाश यादव एवं साथी रचपुरा छतरपुर द्वारा बुन्देली लोकगीत की प्रस्तुति दी जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here