Home उत्तर प्रदेश प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर...

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भी जोर शोर से जुटा

0

आजमगढ़
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम भी जोर शोर से जुटा हुआ है। महाकुंभ में इस बार रोडवेज के चालक और परिचालक नए ड्रेस में नजर आएंगे। निगम की ओर से चालकों और परिचालकों के खाते में ड्रेस की राशि भेज दी गई है। आजमगढ़ परिक्षेत्र के सात बस डिपो के करीब 1, 237 चालक और परिचालक के खाते में 1,800 रुपये प्रति दर से 22 लाख,26 हजार 600 रुपये भेज दिया गया है गई है। सभी चालकों को कुंभ से पहले नई ड्रेस सिलवा लेना है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खास बात यह है कि इस बार ड्रेस में नाम और मोबाइल नंबर की प्लेट भी लगेगी। चालक खाकी और परिचालक स्लेटी रंग के ड्रेस में नजर आएंगे। 1237 कर्मियों में से 121 निगम के चालक 129 परिचालक हैं। इसके अलावा संविदा पर 508 चालक, 479 परिचालक शामिल हैं जिन्हें ड्रेस सिलाने की राशि भेजी गई है।

महाकुंभ में मुख्यालय से मिलेंगी और 114 नई बसें
महाकुंभ में इस बार पर्यावरण प्रदूषण को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आजमगढ़ परिक्षेत्र के सात डिपो से महाकुंभ तक जाने वाली बसें बीएस-6 मॉडल की होंंगी। इसके अलावा इसमें कई तरह की यात्री सुविधाएं होंगी, जिसमें व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस), महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन और हर सीट पर मोबाइल चार्जर सॉकेट होगा।

परिवहन मुख्यालय से 114 नई बीएस-6 मॉडल की बसें दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी फर्स्ट वीक में आजमगढ़ परिक्षेत्र में पहुंच जाएंगी, जबकि परिक्षेत्र में इस मॉडल की 155 बसें पहले से ही उपलब्ध हैं। कुल 270 बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाना है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल निगम की ओर से रखा जा रहा है।

इन डिपो से होगा बसों का संचालन
आजमगढ़ क्षेत्र परिक्षेत्र में कुल सात डिपो आते हैं, जिसमें आजमगढ़ डिपो, डाॅ. अंबेडकर डिपो, बलिया डिपो, बेल्थरा डिपो, दोहरीघाट डिपो, मऊ डिपो व व शाहगंज डिपो शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here